राजस्थान भूगोल
राजस्थान भूगोल Q.1 हंस प्रजाति के पक्षी में सबसे लाडला कहा जाने वाला पक्षी ग्रेलेण्ड गूज छापर अभ्यारण में पाया जाता है इस पक्षी का जूलोजिकल भाषा में क्या नाम है। A.सिलटी सवन B.अंसर-अंसर✔ C.शिशुमार D.हुबारा Q.2 राजस्थान कीस राष्ट्रीय उद्यान के बाघों से मध्य प्रदेश की श्योपुर स्थित कूनो अभ्यारण को आबाद किया जाएगा- इस मिशन को बाघ कॉरीडोर नाम दिया गया है A. रणथम्भौर राष्ट्रीय उधान✔ B. मुकन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व C. सरिस्का टाइगर रिजर्व D. त्रिकाल टाइगर बिकॉज़ Q.3 राजस्थान के प्रमुख आखेट निषिद्ध क्षेत्र निम्न में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है- A.साथीन - जोधपुर B.तिलोरा-अजमेर C.मंहला - सवाईमाधोपुर✔ D.जौङिया - अलवर Q.4 राज्य की 33 वन्य जीव प्रजातियां को बचाने के लिए एक नायाब पहल की हर जिले को अब किसी न किसी वन्यजीव के नाम से जाना जाएगा हर जिले की यह जिम्मेदारी होगी कि वे अपने जिला स्तरीय वंयजीव बचाने को सुरक्षित करने की दिशा में काम करें प्रदेश में वन्यजीव की कमी नहीं है निम्नलिखित में से कौन से जिले का वन्यजीव सही मिलान हैं। A.भट्टतीतर - बीकानेर✔ B.सुखीब - बारा C.मग...