राजस्थान की सिंचाई परियोजनाएँ
राजस्थान की सिंचाई परियोजनाएँ
*1. राजस्थान की प्रथम नहर सिंचाई परियोजना किस रियासत में प्रारम्भ हुई ?*
(अ) साहपुरा
(ब) बीकानेर✔
(स) कोटा
(द) झालावाड़
*2. इंदिरा गांधी नहर राजस्थान में कहां प्रवेश करती है ?*
(अ) कोणां गांव, गंगानगर
(ब) मसीतावाली, हनुमानगढ़✔
(स) हिन्दुमलकोट, गंगानगर
(द) रावतसर, हनुमानगढ़
*3. भारत का सर्वाधिक फ्लोराइड प्रभावित राज्य है ?*
(अ) पंजाब
(ब) हरियाणा
(स) बिहार
(द) राजस्थान✔
*4. मारवाड़ का अमृत सरोवर कौनसा है ?*
राम सरोवर
जवाई बांध✔
भाखड़ा बांध
सेई बांध
*5. भाखड़ा नांगल परियोजना कब आरम्भ की गई ?*
प्रथम योजना
द्वितीय योजना
चतुर्थी योजना
प्रथम योजना से पूर्व✔
*6. इन्दिरा लिफ्ट सिंचाई योजना राजस्थान के किस जिले में हैं?*
गंगानगर
सवाईमाधोपुर✔
भरतपुर
बीकानेर
*7. ग्रेनाइट पत्थर व चुने से निर्मित बाँध हैं?*
माहिबजाज सागर
पांचना
जवाई✔
बंध बारेठा
*8. राजस्थान में झरनों से सिँचाई की जाती हँ?*
चम्बल क्षेत्र
उदयपुर क्षेत्र
चितोड़गढ़ क्षेत्र
बाँसवाड़ा क्षेत्र✔
*9. सोम-कमला-अम्बा सिंचाई परियोजना किस जिले से समन्धित हँ?*
डूँगरपुर✔
बांसवाड़ा
चितोडगढ़
उदयपुर
*10. भाखड़ा नांगल परियोजना में राजस्थान का हिंसा कितना प्रतिशत हँ?*
22.15
15.22✔
22
19.50
*11. माही नदी घाटी परियोजना का फेलाव निम्नांकित क्षेत्र में है ?*
केवल राजस्थान
राजस्थान व गुजरात ✔
राजस्थान, गुजरात व महारास्ट्र
राजस्थान व मध्यप्रदेस
*12. राजस्थान में कुल बोये गए क्षेत्र का कितना %सिंचित है ?*
39.89%✔
60%
64%
42.11%
*13. माही बजाज सागर परियोजना की विद्युत उत्पादन क्षमता कितनी है ?*
50 mv
90 mv
140 mv✔
190 mv
*14. मेजा बांध कोनसी नदी पर बनाया गया है ?*
बनास
कोठारी ✔
सुकड़ी
लूणी
*15. नर्मदा परियोजना से प्रदेस के किन जिलो को सिंचाई का लाभ मिलेगा ?*
जालोर सिरोही
बाड़मेर जोधपुर
जालोर बाड़मेर ✔
जालोर जैसलमेर
PART 02
*1. इन्दिरा गाँधी नहर का सर्वाधिक कमांड एरिया है ?*
गंगानगर ,बीकानेर
बीकानेर, जैसलमेर ✔
जोधपुर, नागौर
जोधपुर, बीकानेर
*2. प्रधानमंत्री प. जवाहरलाल नेहरू ने आधुनिक भारत के मंदिर कहा है ?*
वृहद परियोजनाओं को
मध्यम परियोजनाओं को
लघु परियोजना को
बहूउदेश्य परियोजनाओं को✔
*3. जवाई बाँध का निर्माण किसने करवाया ?*
महाराजा उम्मेदसिंह ने ✔
महाराजा मान सिंह ने
महाराजा अजीत सिंह ने
महाराजा जसवंत सिंह ने
*4. छापी परियोजना किस जिले मे है ?*
बारां
बूंदी
कोटा
झालावाड़ ✔
*5. राज्य मे कुल सिंचित क्षेत्र के आधार पर न्यूनतम सिंचित क्षेत्र है ??*
चुरू
जोधपुर
जैसलमेर
राजसमँद ✔
*6. नाँगल बाँध किस नदी पर है ?*
सतलज ✔
व्यास
रावी
चिनाब
*7. भाखडा नाँगल परियोजना से राज्य के किस जिले को सर्वाधिक सिँचाई उपलब्ध होती है ?*
हनुमानगढ ✔
चुरू
गंगानगर
झुंझुनू
*8. राज्य मे सिंचित क्षेत्र मे इनमें से सर्वाधिक क्षेत्र किस फसल का है ?*
चना
सरसों
कपास
गेँहु ✔
*9. राज्य मे 65-70% सिंचाई निम्न स्रोत से की जाती है ?*
नहरों द्वारा
कुंओं व नलकूपों द्वारा ✔
तालाबों द्वारा
इनमें से कोइ नही
*10. चम्बल नदी परियोजना से कुल कितनी विद्युत उत्पादन की जाती है ?*
386Mv✔
286Mv
186Mv
486Mv
*11. इन्दिरा गाँधी नहर से कितनी शाखाएँ निकाली गई है ?*
9✔
7
8
10
*12. चौधरी कूम्भाराम लिफ्ट नहर से निम्न मे से किस जिले को लाभ नही मिलता है ?*
बीकानेर
झुंझुनू
सीकर ✔
हनुमानगढ
*13. बेन्थली सिंचाई परियोजना स्थित है ?*
बारां✔
चितोडगढ़
बूंदी
करौली
*14. चम्बल परियोजना कितने चरण मे पूर्ण हुई ?*
2
3✔
4
5
*15. बीसलपुर परियोजना स्थित है -*
बनास ✔
खारी
चम्बल
बाणगंगा
PART 03
1. वह परियोजना, जिसमे कृषि योग्य कमांड क्षेत्र 10 हजार हेक्टेयर से अधिक आता हो, कहलाती है ?*
वृहद परियोजना ✔
बहुउद्देशीय परियोजना
मध्यम परियोजना
लघु परियोजना
*2. चम्बल नदी पर बने बाँधो का बहाव की तरफ़ क्रम का सही कूट है -*
गाँधी सागर
कोटा बेराज
राणा प्रताप सागर
जवाहर सागर
1 2 3 4
1 4 3 2
1 3 4 2
1 3 2 4✔
*3 माही बजाज सागर परियोजना का सर्वाधिक लाभ किस जिले को मिलता है ?*
बांसवाडा ✔
डूंगरपुर
उदयपुर
प्रताप गढ़
*4. इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना बोर्ड का गठन कब किया गया ?*
1955
1958✔
1951
1959
*5. इन्दिरा गाँधी नहर का उद्गम स्थल है ?*
हरिके बेराज ✔
भाखडा बाँध
नांगल बाँध
पोँग बाँध
*6. इंदिरा गाँधी नहर की किस लिफ्ट नहर का नाम करणीसिंह लिफ्ट नहर कर दिया है ?*
कोलायत लिफ्ट नहर ✔
गजनेर लिफ्ट नहर
बांगड़सर लिफ्ट नहर
जम्भेस्वर लिफ्ट नहर
*7. राजस्थान नहर का नाम बदलकर इन्दिरा गाँधी परियोजना कब किया गया ?*
नव 1984 ✔
दिस 1984
जुलाइ 1984
जून 1984
*8. इन्दिरा गाँधी परियोजना से किस जिले को लाभ नही मिलता है ?*
सीकर
नागौर
जालौर ✔
बाड़मेर
*9. बिसलपूर परियोजना से लाभान्वित जिला नही है ?*
अजमेर
भीलवाड़ा ✔
जयपुर
टोंक
*10. गुड़गांव नहर से लाभान्वित जीला है ?*
भरतपुर ✔
अलवर
सवाई माधोपुर
धौलपुर
*11. सेई परियोजना किस जिले मे है ?*
बारां
कोटा
उदयपुर ✔
भीलवाड़ा
*12. बाँकली बाँध किस जिले मे है ?*
पाली
बाड़मेर
जालौर ✔
राजसमंद
*13. हरीशचंद्र सागर परियोजना किस नदी पर है ?*
परवन
कालिसिँध ✔
चम्बल
पार्वती
*14. भरतपुर की लाइफ लाइन कहा जाता है ?*
गुड़गांव नहर
भरतपुर नहर
मोती झील बाँध ✔
इनमें से कोइ नही
*15. अजान बाँध किस जिले मे है ?*
भरतपुर ✔
अलवर
जयपुर
दोसा
Comments
Post a Comment