मनोविज्ञान क्विज (pjsychology quiz)
🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷
🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶
*शिक्षा मनोविज्ञान*
🔰🔰🔰🔰🔰
1⃣
*"शिक्षा एक प्रक्रिया है जिसके द्वारा एक बालक अपनी जन्मजात शक्तियों का विकास करता है" ,यह कथन है ?*
A. फ्रोबेल✅
B.प्लेटो
C.थार्नडाइक
D.पेस्टोलोजी
2⃣
*मनोविज्ञान ने सर्वप्रथम आत्मा को खोया ,फिर मन/मस्तिष्क को खोया इसके बाद चेतना को खोया ,अब भी यह व्यवहार का अध्ययन बना हुआ है ",यह कथन है ?*
A.स्किनर
B.पियाजे
C.वुडवर्थ✅
D.जॉन डीवी
3⃣
*शिक्षा मनोविज्ञान का अध्ययन शिक्षक को इसलिए करना चाहिए ताकि--*
A.छात्रों को आसानी से प्रभावित कर सके
B.स्वयं को समझ सके
C.पशूओं पर प्रयोग कर सके
D.शिक्षण को अधिक प्रभावी बना सके✅
4⃣
*बालक को अपने आप मे मस्त रहने की क्रिया को फ्रायड ने माना-*
A.सिसिज्म
B.सिज्म
C.नारसिजिज्म✅
D.नारसीन
5⃣
*भारत के संविधान का कोनसा अनुच्छेद शिक्षा के अधिकार का प्रावधान करता है ?*
A.अनुच्छेद-19
B.अनुच्छेद-20
C.अनुच्छेद-21K✅
D.अनुच्छेद-32
6⃣
*"एक राष्ट्र के विद्यालय उसके जीवन के अंग है ,जिनका विशेष कार्य है उनकी आध्यात्मिक शक्ति दृढ़ बनाना ,उसकी भूतकाल की सफलता की सुरक्षित रखना और उसके भविष्य की गारंटी करना है",कथन है ?*
A.टी.पी.नन✅
B.जॉन डीवी
C.एंडरसन
D.कोन बैंक
7⃣
*जब बालक छोटे-छोटे समूहों में समस्याओ पर चर्चा कर स्वयं निष्कर्ष तक पहुंचते है,ऐसी स्तिथि किस उपागम की ओर संकेत करती है ?*
A.पैनल परिचर्चा
B.निर्मितवाद✅
C.सिस्टम उपागम
D.अभिक्रमित अनुदेशन
8⃣
*सामाजिक अधिगम सिद्धान्त किसने दिया ?*
A.मैस्लो
B.बांडूरा✅
C.स्किनर
D.थार्नडाइक
9⃣
*डिस्लेक्सिया का सम्बंध है ?*
A.पड़ने की अक्षमता से✅
B.लिखने की अक्षमता से
C.आंकिक अक्षमता से
D.तार्किक अक्षमता से
🔟
*प्रशिक्षण एंव अनुभव के द्वारा व्यवहार में होने वाले परिवर्तन को अधिगम या सीखना कहते है ' उक्त कथन किस मनोवैज्ञानिक का है ?*
A.वुडवर्थ
B.स्किनर
C.गेट्स✅
D.थार्नडाइक
1⃣1⃣
*वृद्धि और विकास में क्या सम्बन्ध है ?*
A.एक दूसरे के विरोधी है
B.एक दूसरे के समान है
C.एक दूसरे के पूरक है✅
D.उपर्युक्त सभी
1⃣2⃣
*बाल्यकाल को प्रतिद्वंद्वात्मक समाजीकरण का काल कहा ?*
A.किलपेट्रिक✅
B.पियाजे
C.कोल्सनिक
D.हरलोक
1⃣3⃣
*बालक अपने व्यवहार की सामाजिक स्वीकृति जिस अवस्था मे चाहता है ,वह अवस्था है ?*
A.किशोरावस्था✅
B.बाल्यावस्था
C.शैशवावस्था
D.प्रौढावस्था
1⃣4⃣
*कोनसे सिद्धान्त में बाल्यकाल के अनुभव के विकासात्मक आयाम पर बल दिया गया ?*
A.व्यवहारवाद
B.प्रकार्यवाद
C.मनोविश्लेषणवाद✅
D.सरंचनावाद
1⃣5⃣
*कोनसा सूत्र सही है ?*
A.परिपक्वता+अधिगम=विकास✅
B.परिपक्वता×अधिगम=विकास
C.परिवक्वता+विकास=अधिगम
D.परिपक्वता×विकाश=अधिगम
1⃣6⃣
*एक बालक की आयु 12 वर्ष है । बिने का बुद्धि परीक्षण करने पर वह 15 वर्ष के सामान्य बालक के समान अंक लाता है ,उसका सही बुद्धि क्या है ?*
A.112
B.80
C.100
D.125✅
1⃣7⃣
*एक छोटा बालक जिसे एक साथी ने पिटा है ,घर लौटने पर उसने अपने छोटे भाई को पिटता है ,यह बालक जो प्रतिरक्षा युक्ति उपयोग कर रहा है ,कहलाती है ?*
A.प्रतिस्थापन✅
B.प्रतिगमन
C.प्रक्षेपण
D.युक्तिकरण
1⃣8⃣
*एकांत में विश्वास करने वाला व्यक्ति कहलाता है ?*
A.अंतर्मुखी✅
B.बहिर्मुखी
C.शून्ययमुखी
D.उभयमुखी
1⃣9⃣
*C.A.T. व्यक्तित्व परीक्षण की कोनसी विधि है ?*
A.व्यक्तिनिष्ठ
B.प्रक्षेपी
C.अप्रक्षेपी✅
D.अर्धप्रक्षेपी
2⃣0⃣
*सृजनात्मकता मुख्य रूप ......से सम्बंधित है ?*
A.मॉडलिंग
B.अनुकरण
C.अभिसारी चिंतन
D.अपसारी चिंतन✅
Comments
Post a Comment